उड़ीसा क्रिकेट एसोसिएशन ने एक अनोखा फैसला किया है. फैसला यह है कि कटक में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच में चीयरगर्ल्स की जगह ओडिसी नृत्यांगनाएं उतारी जाएंगी. क्रिकेट एसोसिएशन के इस फैसले पर अभी से बवाल शुरू हो गया है, पर क्रिकेटप्रेमियों पर खेल का खुमार कायम है.