पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने अपने बयानों से सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा कि ‘कुछ अंदरूनी कारणों’ से ही चयन समिति ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ मैच हारने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय कप्तान के तौर पर नहीं हटाया था. मोहिंदर अमरनाथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी को टेस्ट से बतौर कप्तान हटा देना चाहिए. उसने टेस्ट स्तर पर कोई आक्रामक प्रदर्शन नहीं किया है.’ अमरनाथ ने धोनी की बाबत कहा कि उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिये तकनीक नहीं हैं.