सानिया आज भी सजी धजी हैं. चेहरा आज भी दमक रहा है. आज की शाम ज्यादा रोशन औऱ हलचल से भरी  है. आज जब शादी की दावत पर मेहमान आये हैं सानिया खास तरह के जोड़े में दिख रही हैं. इस स्पेशल आउटफिट में जड़े हुये हैं औऱ इसे तैयार किया है डिजायनर निखिल शांतनु.