23 साल से गेंदबाजों का टेस्ट लेते आ रहे बल्ले के सबसे बड़े मास्टर को अब खुद टेस्ट देना है... पूरी दुनिया टकटकी लगाए बैठी है कि अहमदाबाद में सचिन तेंदुलकर क्या करने वाले हैं..? उनका बल्ला पिछले एक साल से उठ रहे सवालों का जवाब देगा या फिर सचिन के दीवानों को दगा..?