पाकिस्तान के मुहाजिर पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, ये नाम भले ही एक है लेकिन कई परिचय हैं इस चेहरे के. वो चेहरा जिसने भारत के खिलाफ कई साजिशें रचीं और तो और अपने पाकिस्तान को भी नहीं छोड़ा. आज 79 साल की उम्र में मुशर्रफ ने दुबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. क्रिकेट के काफी शौकीन थे सैन्य तानाशाह, देखें मैदान से मुशर्रफ की कुछ यादें.