ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर इस वक्त अपने करियर के सबसे अहम मुकाबले में खड़े हैं. ये ड्रग्स रिंग है, जहां से उन्हें बुरा नतीजा भी मिल सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ने कहा है कि विजेंदर के खिलाफ कार्रवाई पर कल फैसला लिया जा सकता है. इस बीच बॉक्सिंग फेडरेशन ने भी अपनी बैठक बुलाई है. हालांकि फेडरेशन ने कहा है कि पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.