इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब और बढ़ेगा. अगले साल आईपीएल सीजन- 4 में आठ नहीं दस टीमें टकराएंगी. चेन्नई में आईपीएल की दो नई टीमों की नीलामी हुई. पुणे टीम सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स ने खरीदी जबकि कोच्चि टीम रॉन्देवू स्पोर्ट्स ने खरीदी है.