दिल्ली कॉममनवेल्थ गेम्स के लिए आज लंदन के बकिंघम पैलेस में क्वींस बैटेन रिले की शुरुआत होगी. इस दौरान भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी मौजूद रहेंगी जिन्हें महरानी एलिजाबेथ एथलिट्स के नाम अपने संदेश का बॉक्स बैटन में रखकर सौंपेंगी.