महेंद्र सिंह धोनी अपनी चमक-धमक के साथ रांची में हैं. इस बार आराम करने नहीं, इस बार वो इंग्लैंड को रौंदने आए हैं. अब दर्शक रहा उनका शहर अब गवाह बनेगा अपने अपने अजीमो-शान शहंशाह को सामने से खेलते देखने का. शहर में जादू जैसा माहौल है. जोश जबदरदस्त है, हर कोई मस्त है.