सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट का आज पहला शो सुपर हिट रहा. वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दीवाने तो आए ही, बॉलीवुड और सिय़ासत के सूरमा भी नजर आए. लेकिन सबसे अहम मौजूदगी थी सचिन की मां,, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने आज तक सचिन का मैच नहीं देखा. सचिन की मां पूरे वक्त स्टेडियम में मौजूद रहीं.