scorecardresearch
 
Advertisement

टीम इंडिया का मिशन ऑस्ट्रेलिया, नया इतिहास रचने को बेकरार

टीम इंडिया का मिशन ऑस्ट्रेलिया, नया इतिहास रचने को बेकरार

भारतीय टीम का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया दौरा है जो कि टीम इंडिया के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है. 21 नवंबर को भारतीय टीम ब्रिसबेन में अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारत को चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. तीन सीरीज ड्रॉ रही और आठ में उसे पराजय का सामना करना पड़ा. देखें- ये पूरा वीडियो.

Team India continued to sweat it out at the nets ahead of their tour opener against Australia at Brisbane Gabba. Led by Virat Kohli, India will take on the Aussies in the first T20 International on 21st November, 2018. India have never won a Test series in Australia and several experts feel this could be their best chance to set the record straight.

Advertisement
Advertisement