रॉयल चैलेंजर्स की टीम तैयार है, तो चैलेंजर्स को चीयर करने के लिए तैयार हैं उनकी एक और टीम जो दक्षिण अफ्रीका से खास तौर पर बुलाई गई हैं. बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की ये चीयर टीम चौके पर कैसे डांस करेंगी, छक्के पर कैसे जश्न मनाएंगी और विरोधियों को कैसे चिढ़ाएंगी ये सब जाना हमारी संवाददाता अदिति त्यागी ने.