फिरोजशाह कोटला पर कलंक की कालिख अभी धुली नहीं है, लेकिन डीडीसीए के भीतर जो कुछ हो रहा है, उससे लगता ये कालिख धुलने की जगह और गहरी हो रही है. आज डीडीसीए की सालान बैठक बुलाई गई थी. बैठक के अंदर और बाहर जमकर मचा हंगामा.