आईपीएल का लीग दौर आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है. क्वालिफाइंग दौर शुरू होने में तकरीबन एक हफ्ते का वक्त रह गया है, लेकिन आखिरी 4 की तस्वीर अब भी काफी धुंधली दिख रही है. आखिरी 4 के दंगल में कौन अंदर होगा और किसका पत्ता कटेगा इसकी भविष्यवाणी करना फिलहाल बेहद मुश्किल लग रहा.