टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंगलवार की शाम भावुक हो गए. पूर्व चीफ सेलेक्टर राजसिंह डूंगरपुर की याद में हुए एक समारोह में सचिन के जेहन में उनके साथ बिताया एक-एक पल ताजा हो उठा.