सचिन तेंदुलकर की डबल सेंचुरी ने श्रीलंकाई टीम की नींद उड़ा दी है. इसलिए सचिन का ध्यान बंटाने के लिए मेजबान टीम साइट स्क्रीन की साइज छोटी रख रही है. अब इसे साजिश कहें या मेजबान की चाल मगर निशाने पर हैं मास्टर ब्लास्टर जो श्रीलंका के मंसूबों पर एक बार फिर फेर सकते हैं पानी.