अमान के नाम बिना देखे 3 * 3 * 3 रूबिक्स क्युब को महज़ 15.56 सेकंड में सॉल्व करने का रिकॉर्ड है. हाल ही में अमान तब लाइम लाइट में आए. जब उन्होंने अपने टेलेंट से सचिन तेंडुलकर को भी इम्प्रेस कर दिया. सचिन ने अमान को रूबिक्स क्युब सॉल्व करने का एक चैलेंज दिया और अमान ने महज़ 17 सेकंड में बिना देखें इसे सॉल्व कर दिया.