मास्टर ब्लास्टर सचिन अगर देश का मान बढ़ा रहे हैं तो उनके बच्चे सारा और अर्जुन अपने पापा का नाम रोशन कर रहे हैं. जिस उम्र में बच्चे अपने गिफ्ट और खिलौनों को सहेजने में लगे रहते हैं उस उम्र में सचिन की बेटी सारा ने मोटी रकम चैरिटी में देकर बता दिया कि वो भी अपने पापा की तरह बड़े दिलवाली है.