भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कामयाबी की एक और इबारत लिख दी है. उन्होंने विल्सन स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड 2011 जीत लिया है. प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स को जीतने वाली वे पहली भारतीय बन गई हैं.