रियो में साक्षी मलिक ने कमाल कर दिया. 58 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में साक्षी ने किर्गिस्तान की पहलवान को 8-5 से मात दी. साक्षी ने इस मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया. जीत के बाद आज तक से खास बातचीत में साक्षी ने कहा कि इस जीत से वो बहुत खुश है.