कोरोना वायरस की वजह से किक्रेट में काफी कुछ बदलने वाला है. इस महामारी की वजह से स्टेडियम में ना तो अब उतने दर्शक नजर आएंगे और ना ही जश्न मनाने का तरीका पहले जैसा होगा. क्रिकेट में होने वाले बदलाव को लेकर देश के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, मदल लाल और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने e-सलाम क्रिकेट में अपनी बात रखी. बातचीक के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि IPL से मिलिनेयर बनकर जाते हैं विदेशी क्रिकेटर. देखें वीडियो.