ब्राजील के रियो शहर ओलंपिक खेल के साथ-साथ पर्यटकों को खूब भा रहा है. मौज-मस्ती को दूसरा नाम भी रियो शहर है. दुनिया भर से पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं. 'आज तक' के कैमरे में कई ब्राजीलियन झलकियां कैद की गई.