सानिया मिर्जा के घर में निकाह की तैयारियां जोरों पर है. निकाह की तारीख 15 अप्रैल तय की गई है लेकिन इनकी शादी में एक नया रोड़ा बनकर आया है, सुन्नी उलेमा बोर्ड का फतवा. फतवा में कहा गया है कि शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन एक छत के नीचे नहीं रह सकते और ये फतवा सानिया-शोएब पर भी लागू होता है.