सानिया और शोएब का निकाह हो गया, सानिया को सुहाग मिल गया. इस्लामिक रिति-रिवाज़ों के मुताबिक सोमवार को काज़ी ने शोएब और सानिया का निकाह पढ़ाया. करीब 70 रिश्तेदारों के बीच शोएब और सानिया ने एक दूसरे से कह दिया, कबूल है, कबूल है, कबूल है. सानिया के निकाह की खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी मां 25 साल पुराना जोड़ा पहनकर निकाह किया.