निज़ामों का शहर हैदराबाद सज चुका है, सानिया मिर्ज़ा के रिसेप्शन की धूमधाम से पूरा हैदराबाद गूंज रहा है. मिस्टर ऐंड मिसेज़ खिलाड़ी के दावत ए वलीमा के लिए पूरा माहौल तैयार हो चुका है तो फैशन आईकॉन सानिया ने अपने रिसेप्शन के लिए निकाह से बिलकुल अलग एक ग्लैमरस लुक अपनाया.