सानिया और शोएब की शादी के बाद सबसे खास मौके यानी आज होने वाले दावते वलीमा की तैयारी पूरी हो चुकी है. दुल्हन सानिया के लिए पाकिस्तान से तोहफे में 15 तोले सोने का ताज आया है. वहीं बीती रात संगीत की रस्म धूमधाम से हुई.