12 अप्रैल को हुई थी शादी और 15 अप्रैल की रात सानिया-शोएब का रिसेप्शन भी खत्म हो गया. हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में बारह सौ मेहमान दुल्हा दुल्हन की इस खुशी में शरीक हुए. हालांकि मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी के दावत ए वलीमा में मेहमान तो ढेरों जुटे लेकिन वीआईपी मेहमानों का टोटा ही दिखा.