सानिया मिर्ज़ा के खेल को चाहने वालों के लिए अच्छी ख़बर. शादी को वे अपने खेल के बीच नहीं आने देंगी. उनके चाहने वालों को फ़िक्र हो रही थी कि सगाई के बाद कहीं सानिया टेनिस को अलविदा ना कह दें. सानिया ने ख़ुद आगे आकर इन अटकलों को ख़ारिज़ कर दिया.