भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी. सौरव ने विराट की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी के खेल पर 'आज तक' से बातचीत की. सौरव ने कहा कि खिलाड़ी का टैलेंट कभी खत्म नहीं होता, बल्कि लंबे समय तक खेलते हुए उसका गेम बदल जाता है और उन्हें उम्मीद है कि धोनी 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे.