सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को करारा झटका दिया. कोर्ट ने श्रीनिवासन की जगह पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बनाने का प्रस्ताव रखा. कोर्ट ने सट्टेबाजी, स्पॉट फिक्सिंग का मामला लंबित रहने तक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित करने का भी प्रस्ताव रखा है.