पहली बार राजस्थान के खिलाफ खेल रहे वॉटसन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने 22 अप्रैल 2013 को चेन्नई के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में 58 गेंदों में 101 रन बनाए थे. हालांकि उस मैच में राजस्थान उनके शतक के बावजूद हार गई थी. 5 साल बाद अब IPLके 11वें सीजन में वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक बनाया.