गुरुवार का दिन बयानों पर बवाल का दिन है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दो नेताओं ने बीजेपी के दो बड़े चेहरों की तारीफ क्या की दोनों ही पार्टियों में हंगामा हो गया. शांति भूषण ने किरण बेदी की तारीफ की तो उनके बेटे प्रशांत भूषण को सफाई देनी पड़ी और कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के प्रधानमंत्री मोदी को भारतीयता के प्रतीक कहने पर अजय माकन ने सफाई दी.
Shanti Bhushan praises Kiran Bedi and Janardan Dwivedi praise Modi