आईपीएल 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर जीत के जोश से लबरेज है. हल्ला बोल के लिए टीम तैयार है और यही पैगाम लेकर जयपुर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी. शाम में टीम ने जमकर मस्ती की और पार्टी में अपने ब्वायफ्रेंड राज कुंद्रा के साथ पहुंचीं शिल्पा शेट्टी.