आईपीएल पर बाजार हावी हो गया है. पैसे की भूख टीम मालिकों के साथ खिलाडि़यों को सता रही है. फिक्सिंग के चार्जेज खिलाडि़यों पर लग रहे हैं, यही नहीं बीसीसीआई ने 5 खिलाडि़यों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को लेकर सस्पेंड कर दिया है. चारों ओर से आवाजें उठ रही हैं कि आईपीएल बाजार का खेल हो गया है तो क्या आईपीएल को बंद कर देना चाहिए?