मेजबान भारत ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू खेल परिसर की महिला 48 किग्रा स्पर्धा में सानिया चानू के रजत और संध्या रानी देवी के कांस्य पदक की बदौलत राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदकों का खाता खोला. इनके शानदार प्रदर्शन ने देशवासियों को खुश होने का मौका दे दिया है.