गौतम गंभीर को साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया में चुना नहीं गया है. इस पर वे निराश जरूर हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे जिस टीम के खेलते हैं, उसी को ध्यान में रखते हैं. वीरेंद्र सहवाग के बारे में उन्होंने कहा कि रणजी में वे इसलिए रन नहीं कर पाए, क्योंकि विकेट बहुत मुश्किल था. यदि सपाट विकेट होता तो वे ऐसी नॉक खेलते कि सब उनकी तारीफ करते.