खिताब बचाने की जंग चाहत और हकीकत के बीच की भी जंग है. इसी खाई को पाटने में लग गई है टीम इंडिया. जाहिर है उम्मीदों के बीच दुश्वारियां हैं मगर कैप्टन कूल का भरोसा अब भी बरकरार है कि फिर ऐसा होगा. इतिहास लिखा जाएगा.