टीम इंडिया के अगले एक साल के रोड मैप पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अहम बैठक की, जिसमें कोच अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, संदीप पाटिल के अलावा दोनों कप्तान भी मौजूद रहे. मीटिंग से पहले वनडे कप्तान एमएस धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली गर्मजोशी से गले मिले.
sports news on 3rd july 2016 on bcci high level meeting at bengaluru where mahendra singh dhoni met virat kohli