scorecardresearch
 
Advertisement

9-0 तक जाना है, इतिहास रचकर आना है

9-0 तक जाना है, इतिहास रचकर आना है

जय हो, नौ-जीरो हो. अब टीम इंडिया का यही नारा है यही मिशन. श्रीलंका में अब तक अजेय रही टीम इंडिया लगातार 7 मैच जीत चुकी है. पहले टेस्ट में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया फिर वनडे में भी भारत के भरोसे तो कायम रखते हए 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. रविवार को आखिरी मैच हो जो 5-0 कर क्लीव स्वीप का मौका दे रहा है. इसके बाद एक टी-20 मैच भी होना है. यानि अगले दो मैच जीतते ही टीम इंडिया 9-0 का स्कोर अपने नाम कर लेगी. ये ऐसा करिश्मा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement