दिन-दहाड़े हमला, वो भी सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त को धता बताते हुए. इससे भी ज़्यादा हैरत की बात ये कि तमाम सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की परछाई तक नहीं ढूंढ पाईं. श्रीलंका टीम पर लाहौर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर आख़िर किस मांद में घुस गए आतंकी और किसने मुहैया कराई उन्हें मदद.