एक तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हैं. दूसरी तरफ, बोर्ड के अंदर विरोध के सुर धीरे-धीरे बुलंद होते जा रहे हैं. आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने भी अब बोर्ड अध्यक्ष को उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी मामले में भूमिका पर जांच प्रक्रिया से उन्हें दूर रहने की सलाह दी.