आईपीएल में माही की टीम दिल्ली की टीम पर भारी पड़ी है. चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. उसने खड़ा किया था 163 का स्कोर. इस स्कोर में मैथ्यू हेडेन के 30, सुरेश रैना के 32 और बद्रीनाथ के 45 रनों का अहम योगदान था.