इंदौर टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को शिकस्त देते हुए 88 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर दो मैच जीतकर कब्जा कर लिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया.