विवादों में घिरे राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण रविवार को प्रेमिका नेहा सांबरी के साथ सादे समारोह में परिणय सूत्र में बंध गये. ट्वेंटी20 स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के आरोपी चव्हाण ने आईटी कंसलटेंट सांबरी से शादी रचायी जो पिछले आठ वर्षों से उनकी प्रेमिका हैं.