न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया मस्ती में डूबी है. ऑकलैंड में धोनी के धुरंधर आज का दिन पूरी तरह मस्ती में गुजार रहे हैं. आलम यह है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निकले हैं हेली फीशिंग करने, तो वहीं कई खिलाड़ी सेलिंग का लुत्फ लेने निकल पड़े हैं.