दांबुला में मुकाबला तो शेर और चीते का होगा लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. इसकी एक झलक तब दिखी इरफान पठान और उनके भाई युसूफ पठान ने होटल में एक सांप से खेलना शुरु किया.