सुपर 8 में टीम इंडिया तो पहुंच चुकी है पर इससे आगे जाने के लिए उसे 3 रेड सिग्नल को पार करना पड़ेगा. एक ही रंग में रंगे ये 3 दुश्मन धोनी की टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हरे रंग की जर्सी वाली 3 टीमों से पार पाना होगा. ये तीन दुश्मन इतने खतरनाक है कि हर कदम पर खतरा ही खतरा मिलेगा.