काफी लंबे समय से चल रहे कोच और कप्तान विवाद के बाद अब टीम इंडिया को एक नया कोच मिलने वाला है. क्योंकि टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी इस पद के लिये अप्लाई कर दिया है और वह इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं. इससे पहले रवि शास्त्री ने यह कहा था कि अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि टीम इंडिया के हेड कोच की नौकरी उन्हें ही सौंपी जाएगी उस सूरत में ही वो अप्लाई करेंगे.