भारत का विजय रथ सीरीज जीत की दहलीज तक आ पहुंचा. 6 मैचों की सीरीज में पहले तीनों मैच जीतकर विराट की टीम अजेय हो चुकी है और अब जीत का चौका लगाकर वो सीरीज मुट्ठी में करने उतर रही है. डिविलियर्स के आने से दक्षिण अफ्रीकी खेमे में थोड़ा जोश लौटेगा लेकिन भारत की स्पिन जोड़ी एक बार फिर उनके होश उड़ाने को तैयार है. कप्तान ने भी कह दिया है कि द.अफ्रीका की वापसी का हर प्लान, धवस्त कर देगा हिंदुस्तान.