तीन दिन बाद जब टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना होगी तो कप्तान विराट कोहली से इतिहास रचने की उम्मीद होगी. वो इतिहास जो पिछले 32 साल में कोई भारतीय कप्तान श्रीलंका में नहीं रच पाया है. इतिहास क्लीन स्वीप और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में स्कोरलाइन 3-0 करने का.